छत्तीसगढ़

20-Feb-2019 9:49:32 am
Posted Date

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना: कामाख्या, नवग्रह, उमानंद, शिवजी मंदिर, वशिष्ठ मुनि आश्रम और शंकरकला क्षेत्र गुवाहाटी की यात्रा 25 से

रायपुर, 20 फरवरी । छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत रायपुर जिले से 680 तीर्थयात्रियों का जत्था आगामी 25 फरवरी से 02 मार्च तक कामाख्या मंदिर, नवग्रह मंदिर, वशिष्ट मुनि आश्रम, उमानंद मंदिर, शिवजी का मंदिर और शंकरकला क्षेत्र गुवाहाटी की यात्रा में जाएगा।
समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के चारों जनपद पंचायत और रायपुर नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों को तीर्थयात्रियों के लिए निर्धारित कोटा का आबंटन कर दिया गया है। इसके तहत जनपद पंचायत धरसींवा में 127, तिल्दा में 127, आरंग में 127 और अभनपुर को 129 तीर्थयात्रियों का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह नगर पालिक निगम रायपुर में 93, नगर पालिका परिषद बीरगांव में 28 तथा गोबरा-नवापारा, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, आरंग, कुंरा, खरोरा एवं माना कैम्प में सात-सात तीर्थयात्री का लक्ष्य दिया गया है। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जनपद पंचायत व नगरीय निकायों से तीर्थ यात्रियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और शहरी क्षेत्र के पार्षद द्वारा संबंधित हितग्राही प्रथम बार यात्रा हेतु जा रहे है, का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share On WhatsApp