छत्तीसगढ़

19-Feb-2019 1:38:02 pm
Posted Date

राज्य के महाविद्यालयों में प्राध्यापकों-सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू : उमेश पटेल

रायपुर, 19 फरवरी । विधानसभा में आज विधायक श्रीमती इंदू बंजारे ने प्रदेश में संचालित शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों की संख्या व स्वीकृत स्टाफ आदि को लेकर प्रश्र किया। इसके जवाब में उच्चशिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल 252 शासकीय महाविद्यालय एवं 239 अशासकीय महाविद्यालय संचालित हैं। 
विधायक श्रीमती बंजारे ने जानना चाहा था कि राज्य में कुल कितने व कहां-कहां शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा शासकीय कालेजों में प्राध्यापकों व सहायक प्राध्यापकों की संख्या व स्टाफ के लिए कितने स्वीकृत पद हैं व इनमें कितने कार्यरत हैं और कितने पद रिक्त हैं? सदन में इसका जवाब प्रस्तुत करते हुए उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि राज्य के सभी कालेजों में रिक्त प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों के सभी पदों पर नियुक्कित की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने किसी भी ऐसे पद पर आउटसोर्सिंग से नियुक्ति की संभावनाओं को नकार दिया। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के रिकत प्राचार्यों के पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी नियुक्तियों केक लिए ऐसी नीति बनाई जाएगी कि अधिक से अधिक बेरोजगारों को नौकरी मिल सकेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सारी नियुक्तियों में ऐसी नीति अपनाई जाएगी कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय बेरोजगारों को अधिक से अधिक नौक्री मिल सके? उन्होंने इस संदर्भ में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी देने के लिए लिए गए निर्णय का उल्लेख भी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में छत्तीसगढ़ से संबंधित जानकारियां, सामान्य ज्ञान के रूप में पूछी जाएगी। स्थानीय लोगों की अधिक से अधिक भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। 

Share On WhatsApp