छत्तीसगढ़

20-Jun-2024 9:23:43 pm
Posted Date

मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को जूटमिल पुलिस ने छातामुड़ा चौक पर घेराबंदी कर पकड़ा

आरोपी से 23 लीटर महुआ शराब व बाइक जब्त, आरोपी को भेजा गया रिमांड पर
रायगढ़। दिनांक 20/06/2024  को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्लैमर मोटर सायकल पर महुआ शराब लेकर रायगढ़ से पुसौर की ओर अवैध बिक्री के लिए लेकर जा रहा है। थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल जूटमिल पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा छातामुड़ा चौक के पास घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए ग्लैमर मोटरसाइकिल के चालक को पकड़ा गया। पूछताछ पर मोटर सायकल के चालक अपना नाम गजानंद सारथी पिता हजारू सारथी उम्र 38 साल निवासी धनागर थाना कोतरारोड़ का रहने वाला बताया जिसके पास से 10 लीटर क्षमता वाले दो जरकिन तथा 02 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक और 01 लीटर वाले पानी बॉटल में भरा हुआ कुल 23 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। आरोपी गजानंद सारथी से अवैध 23 लीटर महुआ शराब कीमती रु.2300 और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ग्लैमर सीजी 13 एडब्लू 9249 की जब्ती की गई है। आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 282/2024  धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेट कार्यवाही में प्रधान आरक्षक क्लोस्टिका खरे, रामनाथ बनर्जी तथा टाउन पेट्रोलिंग के आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू शामिल थे।

 

 

Share On WhatsApp