छत्तीसगढ़

19-Feb-2019 1:34:42 pm
Posted Date

विद्युत कंपनी के अध्यक्ष ने पूर्व के दोनों विद्युत संयंत्रों का जायजा लिया

कोरबा 19 फरवरी । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कम्पनी के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने कोरबा प्रवास कर ताप विद्युत गृहों का अवलोकन कर अधिकारियों की बैठक ली तथा कर्मचारियों  से चर्चा किया। शाम को कोरबा पहुंचने पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फेडरेशन-56, फेडरेशन-1, बीएमएस, जनता यूनियन, पत्रोपाधि अभियंता संघ, एससी, एसटी अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।    
कोरबा ताप विद्युत गृह के मॉडल रूम में संयंत्र का जायजा लेने के बाद कोरबा पूर्व के विद्युत गृह क्र. 3, सीसीबी एवं परिसर का सूक्ष्म अवलोकन करने के बाद वे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह पहुंच कर एमसीआर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले तथा उत्पादन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। संयंत्र अवलोकन के पश्चात् ओआरटी सभा गृह में कोरबा ताप विद्युत गृह एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष ने संयंत्रों के परफारमेंस का साल्ईड के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुये कहा कि एमआईएस के तहत् फाईलों का मुवमेन्ट किया जावे उन्होंने कार्य की प्राथमिकता के आधार पर एवं समय पर संपादित करने के दिशा निर्देश दियेे। एनर्जी आडिट एवं जनरेशन कास्ट तथा हिट रेट के संबंध में विशेष चर्चा की गई। उन्होंने संबोधित करते हुये कहा कि अच्छा काम करने वाले एप्रेसिएशन के हकदार हैं अत: सभी अच्छा कार्य करें। बैठक के उपरांत स्मृति उपवन में पौधा रोपण किया। डीएसपीएम ताप विद्युत गृह  के कार्यपालक निदेशक एमएस कंवर ने अध्यक्ष प्रंबंध निदेशक एवं कार्यपालक निदेशक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया । संयंत्र प्रवास के अवसर पर उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक केआरसी मूर्ति, निदेशक,ओसी कपिला, कार्यपालक निदेशक, ओ.एण्ड एम एनके बिजोरा, कार्यपालक निदेशक (वित्त), एमएस चौहान, मुख्य अभियंता (सिविल), श्री बागड़े, मुख्य अभियंता (सिविल),श्री नाथ, प्रशिक्षण संस्था के मुख्य अभियंता एसके बंजारा, डीएसपीएम के कार्यपालक निदेशक एमएस कंवर, कारखाना प्रबंधक आरकेभागवत कोरबा पूर्व के कारखाना प्रबंधक  एचएन कोसरिया सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp