छत्तीसगढ़

19-Feb-2019 1:33:03 pm
Posted Date

गरीब परिवारों को घर-घर तक मुफ्त पानी पहुंचाने वाला पहला निगम होगा जगदलपुर

जगदलपुर, 19 फरवरी । संभागीय मुख्यालय स्थित जगदलपुर नगर निगम में रहने वाले गरीब परिवारों को अब पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और न ही उन्हें पानी के लिए कोई शुल्क चुकाना होगा। नगर निगम जगदलपुर ने इसके लिए पूरी तत्परता से काम करना शुरू कर दिया है और गरीब परिवारों को अब पानी के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
उल्लेखनीय है कि इसके लिए बजट में व्यवस्थाओं के साथ अन्य औपचारिकतायें पूरी कर ली गई हैं। इस प्रस्ताव को निगम के बजट सत्र में सामान्य सभा से स्वीकृति उपरांत इस प्रस्ताव को महापौर जतीन जायसवाल ने व्यक्तिगत तौर पर इसे राज्य सरकार के पास पहुंचाने का कार्य भी कर लिया है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार राज्य सरकार से गरीबों को मुफ्त में पानी देने वाली योजना के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई है और जानकारी के अनुसार महापौर की इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रसन्नता दिखाई है। इस प्रकार यह नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम होगा जो गरीब परिवारों को निशुल्क पानी प्रदान करेगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में निश्चित रूप से इसका लाभ कांग्रेस को भी प्राप्त हो सकता है। 

Share On WhatsApp