छत्तीसगढ़

19-Feb-2019 1:32:18 pm
Posted Date

ग्रामोद्योग के तहत ऋण जल्द से जल्द मिले इसके लिए बैंकों से करेंगे मीटिंग-मुख्यमंत्री

रायपुर, 19 फरवरी । ग्रामोद्योग के तहत बैंकों से समय पर ऋण नहीं मिलने से आवेदकों को हो रही परेशानी का मामला सोमवार को विधानसभा मेें उठा। इस मामले में ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष तक धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लंबित आवेदनों में स्वीकृति दे दी जाएगी, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बैंकों से ऋण की स्वीकृति मिलने में जरूर अड़चनें आती है इसके लिए वे बैंकों से मीटिंग कर चर्चा करेंगे। 
भाजपा सदस्य श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने प्रश्रकाल में आज अपने धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में ग्रामोद्योग विभाग से प्राप्त आवेदनों एवं स्वीकृत आवेदनों की जानकारी मांगी। साथ ही पूरक प्रश्र में यह भी जानना चाहा कि अब तक जिन आवेदनों की स्वीकृति या स्वीकृति मिलने के बाद ऋण बैंकों से नहीं मिला है उन्हें कब तक स्वीकृति या ऋण मिल जाएगा। इसके जवाब में ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने भरोसा दिलाया कि ऋण के लिए लंबित आवेदनों पर स्वीकृति इसी वित्तीय वर्ष में दे दी जाएगी। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने भी इस मामले में मंत्री को घेरने का प्रयास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभाग से स्वीकृति के बाद बैंकों से ऋण की स्वीकृति देने में देरी की जाती है इसके लिए वे बैंकों के साथ मीटिंग कर चर्चा करेंगे ताकि समय-सीमा के भीतर ऋण स्वीकृत हो सके। 

Share On WhatsApp