छत्तीसगढ़

16-Jun-2024 8:36:40 pm
Posted Date

सफाई अभियान में शामिल हुए कलेक्टर धर्मेश साहू

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में सफाई अभियान आयोजित किया गया। इसी क्रम में सरसींवा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सफाई अभियान में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू शामिल हुए। गौरतलब है कि आगामी 18 जून से नये सत्र की कक्षाएं प्रारंभ होंगी, जिसके मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में वृहद् सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर साहू ने सरसींवा स्थित स्कूल परिसर का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कंप्यूटर कक्ष, मध्याह्न भोजन कक्ष, स्टाफ रूम एवं अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही छात्रों को वितरण किए जा रहे स्कूली किताबों के बारे में जानकारी ली। साथ ही मध्याह्न भोजन में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने को कहा एवं किचन शेड की अच्छे से साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने सभी नागरिक को कहा कि जिस तरह अपने घर का साफ सफाई पर विशेष ध्यान  देते हैं उसी तरह सार्वजनिक स्थानो, अपने अपने स्कूलों में एवं कार्यालयीन क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन भगत, बिलाईगढ़ जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू, स्कूल के समस्त स्टाफ एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं सहित मीडिया के साथी उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp