छत्तीसगढ़

13-Jun-2024 10:42:58 pm
Posted Date

पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा संपन्न

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 13 जून को दो पाली में प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीईटी एवं दोपहर 2 से शाम 5.15 तक पीपीएचटी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें रायगढ़ जिले में सुबह की पाली में 04 परीक्षा केंद्र एवं शाम की पाली में 05 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पी डी कामर्स  कॉलेज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूट मिल रायगढ़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।  उपरोक्त दोनों भर्ती परीक्षाओ में जिले में सुबह की 04 परीक्षा केंद्रों में कुल 886 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 429 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 457 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह शाम की पाली में कुल 1292 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमे 580 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 457 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसीए समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था। साथ ही दोनों पालियों में सभी केंद्रों में सतत निगरानी के लिये समीर बड़ा, डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में गठित उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया।

 

Share On WhatsApp