छत्तीसगढ़

12-Jun-2024 10:41:10 pm
Posted Date

खेल पुरस्कार के लिए 30 जून तक मंगाए गए आवेदन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को प्रदाय किए जायेंगे पुरस्कार
रायगढ़।  शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी, नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाईट मनी वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 हेतु आवेदन 30 जून 2024 तक मंगाये गये है।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाडिय़ों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों को प्रदान किये जाते हैं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण प्रदान किया जाता है। वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 (01 अप्रैल से 31 मार्च तक 02 वर्ष का) में जिन खिलाडिय़ों ने सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है वे खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जिला-रायगढ़ से आवेदन फार्म प्राप्त कर 30 जून 2024 तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जी.ई. रोड रायपुर में अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। पुरस्कार हेतु आवेदन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए आमंत्रित किया गया है, अत: खिलाडिय़ों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों को प्रत्येक वर्ष हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा। उपरोक्त विभिन्न पुरस्कार एवं ट्रॉफी हेतु आवेदन विभागीय वेबसाईट http://sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जिला-रायगढ़ में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

 

Share On WhatsApp