छत्तीसगढ़

12-Jun-2024 10:37:56 pm
Posted Date

13 जून को होगा पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा

सारंगढ़ में बनाया गया दो परीक्षा केंद्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिला प्रशासन के प्रयास से सारंगढ़ में सीजी व्यापमं का दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा गुरुवार 13 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक और पीपीएचटी परीक्षा आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी  सीजी व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ (व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सारंगढ़ के पंडित लोचन प्रसाद पांडेय कालेज और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (सेजेस) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (अभ्यर्थी और व्यापम कॉपी), मूल पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त परिचय पत्र, आदि में से कोई एक) के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो।  परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

Share On WhatsApp