व्यापार

11-Jun-2024 10:01:29 pm
Posted Date

मई में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 4 फीसदी बढ़ी, टू-व्हीलर्स की मांग में 10 प्रतिशत का इजाफा: सियाम

नईदिल्ली। देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढक़र 3,47,492 इकाई हो गयी। उद्योग संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मई 2023 में थोक बिक्री कुल 3,34,537 इकाई रही थी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ यात्री वाहनों में केवल मध्यम वृद्धि देखी गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले वर्ष का उच्च आधार प्रभाव है।’’ मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढक़र 16,20,084 इकाई हो गई, जबकि मई 2023 में यह 14,71,550 इकाई थी।
पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढक़र 55,763 इकाई हो गई, जबकि मई 2023 में यह 48,610 इकाई थी।

 

Share On WhatsApp