छत्तीसगढ़

11-Jun-2024 9:50:36 pm
Posted Date

जिला दंडाधिकारी धर्मेश साहू ने की दांडिक प्रकरणों में अपील और समीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा और सहायक अभियोजन अधिकारी के साथ बैठक लेकर दांडिक प्रकरणों में अपील और समीक्षा की। इस बैठक में जिले के 13 प्रकरण जो सरिया, कोसीर, सरसींवा, सारंगढ़, बरमकेला, बिलाईगढ़ और केडार थाना में दर्ज एफआईआर शामिल थे। जिसमें पॉस्को एक्ट, दुष्कर्म की धारा 363, 366, 376 आदि शामिल थे। कलेक्टर साहू ने प्रकरणों का समीक्षा कर अपील के लिए भी संबंधित अधिकारी और लिपिक को निर्देशित किया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू और अधिवक्ता अशोक शर्मा उपस्थित थे। नाबालिग और बालिग की स्थिति में अधिक स्पष्टता के लिए जन्मतिथि सत्यापन हेतु अधिवक्ता अशोक शर्मा ने एसपी शर्मा को निवेदन किया कि आप अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें कि वे जिले के एफआईआर में विवेचक को जन्मतिथि और उम्र के सत्यापन के लिए अस्पताल में दर्ज जच्चा बच्चा कार्ड को भी शामिल करें।

 

Share On WhatsApp