व्यापार

09-Jun-2024 10:32:33 pm
Posted Date

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 7,000 करोड़ जुटाने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी शुरू की

नईदिल्ली। बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस जल्द ही शेयर मार्केट में आने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए जरूरी दस्तावेज भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल कर दिए हैं। इस पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिए कंपनी करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
इस राशि को जुटाने के लिए कंपनी दो तरीके अपनाएगी। पहला, वो 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। दूसरा, बजाज फाइनेंस लिमिटेड अपनी मौजूदा हिस्सेदारी बेचेगी, जिससे अनुमान है कि उन्हें करीब 3,000 करोड़ रुपये मिल जाएंगे। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई है।
ये घोषणा बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड द्वारा कंपनी को लिस्ट कराने की योजना को हरी झंडी मिलने के एक दिन की गई है। जरूरी नियमों को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है, लेकिन इसे शेयर बाजार के हालातों पर भी निर्भर रखा गया है। साथ ही, बजाज फाइनेंस (बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मूल कंपनी) ने ये भी बताया है कि वो अपनी इस सब्सिडियरी कंपनी में 3,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस 100 प्रतिशत सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी को इस आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने पूंजी को मजबूत करने और भविष्य में लोन देने की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर 2022 में 15 ऐसे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की लिस्ट जारी की थी जिनका लोन बुक 50,000 करोड़ रुपये से जयादा था। इन्हें अपर लेयर का एनबीएफसी माना जाता है। आरबीआई के नियमों के अनुसार, ऐसी कंपनियों को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस को इसी वजह से आईपीओ लाना पड़ रहा है.
इस आईपीओ को कई बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों जैसे कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड का साथ मिल रहा है।
कंपनी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 38 प्रतिशत बढक़र 1,731 करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 31, 2024 तक कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (टियर-2 पूंजी सहित) 21.28 प्रतिशत था।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस वेतनभोगी और स्व-नियोजित ग्राहकों को होम लोन, संपत्ति के एवज में लोन और लीज रेंटल डिस्काउंट जैसे कई तरह के लोन प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। साथ ही, कंपनी डेवलपर्स को कंस्ट्रक्शन फाइनेंस और इन्वेंट्री फाइनेंस भी मुहैया कराती है। मार्च 31, 2024 तक कंपनी के कुल संपत्ति प्रबंधन में से 57.8 प्रतिशत होम लोन का था, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा 61.7 प्रतिशत था।

 

Share On WhatsApp