छत्तीसगढ़

09-Jun-2024 10:19:05 pm
Posted Date

रेल यात्रियों की जेब पर अब नहीं पड़ेगा भार : छत्तीसगढ़ की 138 ट्रेनों से हटाया गया स्पेशल का दर्जा

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की बड़ी राहत वाली खबर है। रेलवे प्रशासन के इस फैसले से रेल में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर पडऩे वाला भार कम होगा।
रायपुर।  रेलवे ने 138 ट्रेनों का स्पेशल का दर्जा समाप्त कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ़ और यहां से गुजरने वाली पैसेंजर और लोकल ट्रेनें शामिल है। स्पेशल (विशेष) का दर्जा समाप्त होने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें इन ट्रेनों में सफर करने के लिए ज्यादा किराया देना नहीं पड़ेगा।
बता दें कि कोरोना काल के दौरान रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का दर्जा दे दिया था। इसकी वजह से इन ट्रेनों का किराया बढ़ गया था। बीते 4 साल के दौरान लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों को फिर से सामान्य ट्रेनों की श्रेणी में ला दिया गया है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनें अब भी स्पेशल की श्रेणी में ही थी। अब रेलवे ने 1 जुलाई से इन ट्रेनों का भी स्पेशल का दर्जा समाप्त करने का निर्णय लिया है।

 

Share On WhatsApp