आज के मुख्य समाचार

08-Jun-2024 10:36:29 pm
Posted Date

सड़क चौड़ीकरण के कार्य के लिए खोदे गए गड्डे में 4 लडकियां डूबी, एक की हुई दर्दनाक मौत

पुणे। पुणे जिले के कोंडवा में कात्रज -कोंडवा सडक़ को चौड़ा करने के लिए गड्डे खोदे गए थे. जिसमें चार लड़कियां डूब गई. इसमें से तीन लडकियों को बचाया गया. जबकि एक लडक़ी की इस हादसे में मौत हो गई है. गगन उन्नति सोसाइटी के सामने महाकाली मंदिर के पास लगभग 15 फीट गड्डे में बारिश का पानी भरा हुआ था. इस जगह पर कुछ लोग झोपडियां बनाकर रह रहे थे. पास में ही पानी होने की वजह से रोजाना महिलाएं और लड़कियां यहां कपड़े धोने के लिए जाती है.
लेकिन आज कुछ लड़कियां कपडे धोने के लिए जब यहां गई तो कुछ लडकियों को पैर फिसल गया और वो इस गड्डे में गिर गई. इस दौरान किसी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. तब तक स्थानिक लोगों ने तीन लडकियों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड की टीम ने चौथी लडक़ी को बाहर निकाला और उसे हॉस्पिटल लेकर गए , जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इन लडकियों में 15 वर्ष की सरगम शिलावत, 13 वर्ष की शेजल शिलावत, 15 साल की जानू शिलावत है , इनको बचाया गया , तो वही मृतक लडक़ी 16 साल की थी और उसका नाम मुस्कान शिलावत था. ये नही बच सकी.  पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

 

Share On WhatsApp