छत्तीसगढ़

18-Feb-2019 12:35:23 pm
Posted Date

राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ समारोह आज

रायपुर, 18 फरवरी । छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी नदियों के संगम राजिम में माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ समारोह 19 फरवरी को होगा। 19 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले राजिम पुन्नी मेला में प्रतिदिन प्रदेश स्तर के कलाकारों की गरिमामय रोचक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रतिदिन संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगी। शुभारंभ समारोह में आचार्य महामण्डलेश्वर अग्रि पीठाधीश्वर, ब्रम्हऋषि रामकृष्णानंद महाराज अमरकंटक, महंत रामसुंदर दास महाराज, अध्यक्ष राजीव लोचन मंदिर, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती, संरक्षक, वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, महात्यागी बालयोगेश्वर रामबालकदास महाराज, झौण्डीलोहारा, संत गोवर्धनशरण महाराज, सिरकट्टी, दण्डी स्वामी सच्चिदानंद महाराज बिलासपुर, संत विचार साहेब कबीर आश्रम, नवापारा, ब्रम्हकुमारी पुष्पा बहन नवापारा मुख्यमंच में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू मंत्री धर्मस्व, संस्कृति, पर्यटन, गृहजेल एवं लोकनिर्माण, टी.एस.सिंहदेव स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, रविन्द्र चौबे मंत्री कृषि, जलसंसाधन, मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन, वन, खाद्य, गुरू रूद्रकुमार मंत्री पी.एच.ई., रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र चंदूलाल साहू, बृजमोहन अग्रवाल विधायक रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र, धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर विधानसभा क्षेत्र, अमितेश शुक्ल विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र, अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद विधानसभा क्षेत्र, डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती लक्ष्मी धु्रव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र। वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती श्वेता शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, रघुनंदन साहू अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, श्रीमती शारदा वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, विजय गोयल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा, पवन सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, जितेन्द्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, श्रीमती निरूपा दाऊ अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, जिला धमतरी, खेमराज कोसले अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर जिला रायपुर होंगे। 

राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ समारोह आज के लिए इमेज परिणाम

Share On WhatsApp