छत्तीसगढ़

07-Jun-2024 12:58:29 pm
Posted Date

क्लीन ग्रीन विलेज सप्ताह का हो रहा आयोजन

पर्यावरण सुरक्षा की ली गई शपथ, स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ के सभी जनपद पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत क्लीन ग्रीन विलेज सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज ग्राम पंचायत कुसमुरा और लाखा में स्वच्छता रैली और शपथ, जल संरक्षण हेतु संकल्प, सोख्ता गड्ढा निर्माण एवं नालों, तालाब की साफ -सफाई की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, महिला समूह की सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम आगामी 12 जून तक चलेगा।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वच्छता रैली निकाली और लोगों को अपने आसपास परिवेश को स्वच्छ रखने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शहर व गांव को साफ  रखने में अपना योगदान दें तथा अन्य को भी सफाई के प्रति जागरूक करें। यदि सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ.-सफाई बनाए रखेंगे तो पूरे जिले में स्वच्छता बनी रहेगी, जिससे बीमारियां भी दूर होगी और सभी स्वस्थ रहेंगे। मौके पर ग्रामवासियों ने मिलकर अपने आसपास के एरिया में उगे घास-फूस एवं रास्ते के गड्डे में जमे पानी की सफाई की। इस दौरान महिलाओं ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ भी ली। उन्होंने कहा कि वन पर्यावरण बचेगा, तभी धरती पर जीवन का वजूद रहेगा। इसलिए हरेक व्यक्ति को पौधरोपण और वन संरक्षण को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

 

Share On WhatsApp