छत्तीसगढ़

07-Jun-2024 12:58:13 pm
Posted Date

आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण और भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में आज अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण की सूचना पर त्वरित टीम गठित कर वृत्त-खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में बरभौना में छापेमारी एवं घेराबंदी कर ऋषि डनसेना के द्वारा तालाब के किनारे अवैध रूप से दो नग चढ़ी भ_ियों से महुआ शराब का निर्माण करते पाया गया उक्त भ_ियों से आसवित 20 बल्क लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रूपये तथा शराब बनाने के बर्तन आदि बरामद होने से तथा उसका विधि विरुद्ध निर्माण एवं धारण करने पर आबकारी अधि.की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आरक्षक रमन नेमी, प्रवीण जांगड़े स्टाफ तेजराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Share On WhatsApp