छत्तीसगढ़

18-Feb-2019 12:34:33 pm
Posted Date

भालू-बछड़े में जंग, बछड़े की मौत

महासमुंद, 18 फरवरी । रविवार को भालू और बछड़े के बीच छिड़ी जंग में घायल बछड़े की मौत हो गई। ग्राम जुनवानी कला जंगल में भालू और बछड़ा आमने-सामने आ गए। हमले की आशंका को देखते हुए बछड़ा भी भालू से भिड़ गया लेकिन पिछला एक पैर टूट जाने के बाद भालू के जानलेवा हमले से उसकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे इस लड़ाई को देखने लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। इस बीच वन विभाग की टीम भी पहुंच गई लेकिन सब मूकदर्शक बने बैठे रहे। अंत में दोनों के बीच हो रहे मुकाबले को रोकने ग्रामीणों ने जेसीबी मंगाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पहले ही बछड़े ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़ाई के दौरान बछड़े के पिछले का एक पैर टूट जाने के बाद गिर गया और फिर भालू को जानलेवा हमला करने का मौका मिल गया, जिसके बाद बछड़े की मौत हो गई। डिप्टी रेंजर मोती साहू ने बताया कि इस भालू को यहां आना-जाना आम बात है। यह चंडी में आने वाला भालू है या फिर कोई दूसरा यह कह पाना मुश्किल है। 

Share On WhatsApp