छत्तीसगढ़

07-Jun-2024 12:56:22 pm
Posted Date

सारंगढ़ में 9 जून को होगा प्रयास आवासीय विद्यालय के 9वीं कक्षा का प्रवेश परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  प्रदेश के आदिवासी उप योजना क्षेत्र और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र अवधि हेतु प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन (इंट्रेंस) परीक्षा 9 जून रविवार को सबेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है। इसके लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय सारंगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें संस्था के प्राचार्य केद्राध्यक्ष होंगे। जिन विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकार किया गया है, वे वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Admit-Card-Login पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक एवं पिता के मोबाईल नंबर के सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Share On WhatsApp