मनोरंजन

06-Jun-2024 11:07:15 pm
Posted Date

अजय देवगन की फिल्म मैदान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक

अजय देवगन की फिल्म मैदान को इसी साल ईद के खास मौके पर यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।240 करोड़ रुपये की लागात में बनी इस फिल्म ने 51.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।अब मैदान ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी हैं।अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब घर बैठे देख सकते हैं।
मैदान की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग कहा जाता है।इस फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।मैदान का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है। बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अजय देवगन के पास फिल्मों की भरमार है. वह ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म के सेट से अजय देवगन की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा उनकी ‘औरों में कहां दम था’ का भी ऐलान हो चुका है. अजय देवगन ‘रेड 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी मूवीज में दिखेंगे. ये सभी फिल्में एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.

 

Share On WhatsApp