मनोरंजन

02-Jul-2017 4:10:04 pm
Posted Date

काजोल और धनुष को साथ देख खुशी होगी: सौंदर्या

सौंदर्या रजनीकांत के निर्देशन में बन रही धनुष की फिल्म वीआईपी2 में काजोल भी काम कर रहीं हैं। इस पर सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत ने कहाकि काजोल और धनुष को एक ही फिल्म में साथ काम करते देखना खुशी की बात होगी ।  सौंदर्या ने बताया कि दो बेहतरीन कलाकार काजोल और धनुष को एक साथ एक ही फिल्म में देखना खुशी की बात है।  वीआईपी 2 एक दिलचस्प और यादगार सफर वाली फिल्म है। वीआईपी 2 से काजोल तमिल फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। रविवार को मुंबई के एक उपनगरीय मल्टिप्लेक्स में फिल्म का ट्रेलर और संगीत लॉन्च होना है। फिल्म के लॉन्चिंग समारोह में आनंद एल राय और आर बाल्की के साथ ही बॉलिवुड की कई हस्तियां मौजूद रहेंगे। मुंबई में ही शूटिंग कर रहे दक्षिण के मेगास्टार रजीनकांत के भी समारोह में आने की संभावना है। यह फिल्म 28 जुलाई को तमिल, तेलगू और हिन्दी में रिलीज होगी।

 

Share On WhatsApp