छत्तीसगढ़

08-Jul-2018 12:19:09 pm
Posted Date

संविलियन के बाद शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक : डॉ. रमन

रायपुर । शिक्षक के रूप में उनका संविलियन कर सरकार ने अपना काम कर दिया है। अब मैं उनसे आव्हान करता हूं कि वे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर अपना पूरा ध्यान दें और अपनी लगन और मेहनत से संविलियन के फैसले की सार्थकता को साबित करें। मुख्यमंत्री ने राज्य के एक लाख से ज्यादा शिक्षाकर्मियों से रायपुर आकाशवाणी केन्द्र से प्रसारित रमन के गोठ में कही। उन्होंने रेडियोवार्ता को शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मुद्दे के साथ-साथ संचार क्रांति योजना और खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से केन्द्रित किया। उन्होंने नए शिक्षा सत्र में स्कूलों में नए प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों को बधाई दी। साथ ही शिक्षक बिरादरी से बच्चों के मन में शिक्षा के महत्व और विषय की बारिकियों को अच्छे से बैठाने की अपील की। अभिभावकों से भी निवेदन किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनके स्वस्थ मनोरंजन, खेल-कूद, स्वस्थ खान-पान और अच्छे संस्कारों के विकास का भी ध्यान रखें।

प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और उसके प्रबंधन के लिए कई निर्णय लिए गए हैं और अनेक बड़े कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2003-04 में पाठ्यपुस्तकों की सात लाख 27 हजार प्रतियों का वितरण किया गया था। अब इनकी संख्या बढ़कर 2 करोड़ 63 लाख से ज्यादा हो गई है। इस वर्ष से राज्य के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों और ऐसे नगर निगम क्षेत्रों में, जहां ब्लॉक मुख्यालय नहीं है, वहां 153 प्राथमिक और 152 पूर्व माध्यमिक स्कूलों का संचालन सीबीएसई पैटर्न पर किया जा रहा है। इस वर्ष 129 पूर्व माध्यमिक स्कूलों का उन्नयन हाईस्कूल के रूप में और 130 हाईस्कूलों का उन्नयन हायर सेकेण्डरी में किया गया है। मुख्यमंत्री ने श्रोताओं को बताया कि इस वर्ष 100 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय का संचालन शुरू किया गया है। विद्या मितान के माध्यम से तीन हजार विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था की गई है।

डॉ. रमन सिंह ने अपनी रेडियो वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से धान के समर्थन मूल्य में एक साथ 200 रुपए प्रति क्ंिवटल की वृद्धि किए गए हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों और सभी किसान परिवारों की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया है। इससे किसानों को 1550 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए समर्थन मूल्य के रूप में मिलेंगे। धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपए का बोनस देते हैं। इस प्रकार इस बार की धान खरीदी में किसानों को प्रति क्विंटल 2050 रुपए मिलेंगे। मक्के की खेती करने वाले किसानों को समर्थन मूल्य 275 रुपए बढ़कर मिलेगा। दलहन, तिलहन, अन्य उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। इससे किसानों को यह विकल्प मिलेगा कि वे अपनी जमीन की विशेषता और बाजार में मांग के अनुरूप ज्यादा लाभ देने वाली उपज ले सकें।
प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना की घोषणा कर किसानों की जिन्दगी में सुरक्षा के नए युग की शुरूआत की थी। उनकी इस योजना से वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ के 14 लाख 60 हजार किसानों को बीमा सुरक्षा का कवच मिला। जिससे उनको बीमा दावा के रूप में एक हजार 294 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान होगा। सिर्फ 359 करोड़ रुपए के प्रीमियम पर एक हजार 294 करोड़ रुपए का दावा भुगतान इस योजना का एक बड़ा चमत्कार है।
ग्रामीणों को डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ दिलाने के लिए संचार क्रांति योजना के तहत 450 करोड़ की लागत से 1500 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। सभी ग्रामीण परिवारों, शहरी गरीब परिवारों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को 50 लाख मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे। नए टॉवरों की स्थापना से राज्य के 17 हजार गांवों को मोबाइल कव्हरेज मिलेगा।

Share On WhatsApp