छत्तीसगढ़

31-May-2024 9:09:35 pm
Posted Date

खाद-उन्नत बीज एवं ऋण प्रदाय हेतु जून माह में अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे समस्त सेवा सहकारी संस्थाएं

सहकारी समितियों से खाद-उन्नत बीज एवं ऋण की अग्रिम वितरण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर ले सकते है लाभ
रायगढ़।  खरीफ विपणन वर्ष 2024 हेतु रायगढ़ जिले के अंतर्गत समस्त 69 सहकारी समितियों में खाद-उन्नत बीज एवं ऋण की अग्रिम वितरण हेतु शासन द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है। रायगढ़ जिले के समस्त किसानों को जिले के अंतर्गत स्थित 69 सहकारी समितियों से खाद-उन्नत बीज एवं  ऋण की अग्रिम वितरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
डिप्टी कलेक्टर वास्ते कलेक्टर रायगढ़ ने जिले के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए बताया है कि माह जून 2024 के समस्त अवकाशों में भी जिले के अंतर्गत संचालित समस्त सेवा सहकारी संस्थाएं खाद-उन्नत बीज एवं ऋण प्रदाय किए जाने हेतु खुले रहेंगे। रायगढ़ जिला अंतर्गत समस्त किसान अपने नजदीकी सहकारी समितियों में जाकर परमिट/रसीद कटाकर खाद-उन्नत बीज तथा खेती हेतु असक्षम किसानों के लिए फसलीय ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। जिससे जिले के किसानों को बुवाई के पूर्व/मानसून के पूर्व खाद-बीज एवं उन्नत बीज (यूरिया, डीएपी, एनपीके, सुपर-पोटास)तथा धन (फसलीय ऋण)की कमी न हो।  

 

Share On WhatsApp