छत्तीसगढ़

31-May-2024 9:09:00 pm
Posted Date

लोकसभा मतगणना हेतु कलेक्टर धर्मेश साहू ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन मतगणना 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी पुष्कर शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, एएसपी कमलेश्वर चंदेल उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर साहू ने निर्वाचन की पारदर्शिता और मतगणना की प्रक्रिया का अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में प्रतिबंधित सामग्री बीडी, सिगरेट, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि नहीं ले जाना है। सुरक्षा कर्मी निर्वाचन कार्यालय के परिसर गेट में ही जांच कर बाहर रखने के लिए कहेंगे। एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि निर्वाचन परिसर को तीन लेयर में सुरक्षा प्रदान किया गया है।  जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने बताया कि मतगणना के द्वारा ईव्हीएम मशीन की खराबी आने पर उसका निर्णय रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp