छत्तीसगढ़

30-May-2024 12:29:15 pm
Posted Date

जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07762-223750 पर दे सकते है सूचना  
रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 42 में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका फोन नंबर 07762-223750 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, राहत एवं आपदा शाखा रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष आगामी 1 जून से चौबीस घंटा चालू रहेगी। आम नागरिकों से प्राप्त होने वाले शिकायत दर्ज करने हेतु वहां नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक जगदीश चौहान मोबा.नं. 99775-54625 एवं विजय कुमार साहू मोबा.नं.62616-85052 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह माह के 1 तारीख से 15 तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं. 93299-55828 तथा लखन लाल बघेल मोबा.नं.97552-01526, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक गजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबा.नं.93299-55828 तथा लखन लाल बघेल मोबा.नं.97552-01526, माह के 16 तारीख से माह के अंतिम तारीख तक रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक जगदीश चौहान मोबा.नं. 99775-54625 एवं विजय कुमार साहू मोबा.नं.62616-85052 की ड्यूटी लगाई गई है।

 

Share On WhatsApp