छत्तीसगढ़

30-May-2024 12:28:29 pm
Posted Date

संकुल धनागर और कुसमुरा समर कैंप में बच्चों ने सीखे विविध कौशल

  • दिवसीय समर कैम्प में मेहंदी रंगोली बनाना सहित विविध जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित

रायगढ़।  संकुल केन्द्र धनागर और कुसमुरा में संचालित हुए 9 दिवसीय समर कैंप में छात्र-छात्राएं विविध कौशल सीखते हुए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के जरिए महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हुए। संकुल प्राचार्य भरत पटेल, बी एल राठिया प्राचार्य उसरौट, वेद प्रकाश तिवारी प्रभारी प्राचार्य कुसमुरा, सीएससी धनागार यशपाल नायक के मार्गदर्शन में आयोजित 9 दिवसीय समर कैम्प में हायर सेकेंडरी धनागर, माध्यमिक शाला धनागर, माध्यमिक शाला जोरापाली, प्राथमिक शाला जोरापाली, प्राथमिक शाला धनागार, प्राथमिक शाला भैना पारा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कलमी, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला कोसमनारा, प्राथमिक शाला बरमूडा, हायर सेकेंडरी कुसमुरा, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला कुसमुरा, प्राथमिक शाला कोतरीडीपा, प्राथमिक शाला भगनपुर हायर सेकेंडरी उसरौट माध्यमिक शाला उसरौट प्राथमिक शाला उसरौट प्राथमिक शाला जामपाली के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सहयोग से पहाड़ा, गिनती, रंगोली, मेहंदी आदि कला सीखे। साथ में आग से बचाव, भूकंप से बचाव, हार्ट अटैक आने पर बचाव, सड़क सुरक्षा आदि संबंधी जानकारी से भी अवगत हुए। धनागर और कुसमरा में संपन्न हुए समर कैंप में प्रधान पाठक आशीष रंगारी, लक्ष्मीकांत पटेल, प्रेमा सिदार, इंदुमती कुजुर, अंजय सूर्यवंशी, सुशीला साहू, रोहित कुमार साहू, सुदामा साव, सुखलाल बर्मन, चैतराम डनसेना, सोमा ठाकुर लालकी, ओहदार रोशन नायक, प्रवीण नायक, शबाना खातून, योगेंद्र पटेल, सुरेंद्र प्रधान लक्ष्मी पटेल, कपिल देव चौहान, लक्ष्मीन पटेल, चतुर्भुज पटेल, गिरधर चौधरी, सरोज साहू, लोकनाथ पटेल, पुष्पाकर पटेल, कृष्णा पटेल, माधव प्रसाद चौधरी, रिद्धि पटेल, रामकुमार डनसेना, नरेश नायक, सुकांति उरांव, तेज कुमार पटेल, नमिता चौधरी शिव पटेल आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

Share On WhatsApp