आज के मुख्य समाचार

29-May-2024 11:38:09 am
Posted Date

बिहार में गर्मी से बुरा हाल, शेखपुरा में 50 छात्र स्कूल में बेहोश हुए

0-सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए

पटना। प्रचंड गर्मी से उत्तर भारत के सभी राज्य तप रहे हैं। दिल्ली में तापमान जहां 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, वहीं बिहार में लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं।खबर आ रही है कि बिहार में स्कूल भीषण गर्मी में खुले हैं, जिसके कारण कई बच्चे बीमार हो रहे हैं। शेखपुरा में 50 और बेगुसराय में 18 छात्र स्कूल में ही बेहोश हो गए।बीमार बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बिहार के स्कूल 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी के कारण बंद हुए थे। इसके बाद स्कूल सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक चल रहे हैं।अभी तक 9 जिलों में 80 बच्चों के बीमार होने की खबर आई है, जिसमें बेगूसराय, शेखपुरा, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका और कटिहार शामिल है। यहां तापमान 42 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है।कुछ बच्चों को स्कूल से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार में गर्मी के कारण स्कूलों में बीमार होने की घटना के कारण सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिए . अब सभी तरह के स्कूल, कोचिंग और शिक्षण संस्थान आठ जून तक पूर्ण रूप से बंद रखे जाएंगे.

 

Share On WhatsApp