आज के मुख्य समाचार

27-May-2024 9:12:37 pm
Posted Date

उल्टी, दस्त, बुखार से श्रद्धालु समेत दो वृद्धों की मौत

-जिला अस्पताल में आधा दर्जन मरीज भर्ती
चित्रकूट । हनुमानधारा में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु की अचानक तबियत खराब हो गई। उल्टी व दस्त के दौरान वह बेहोश हो गया। सहयोगी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा उल्टी, दस्त से पीडि़त दो अन्य की मौत हो गई।
अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार ने बताया कि टूरिस्ट बस में लगभग 60 लोग चित्रकूट दर्शन करने आये थे। रविवार की शाम को हनुमानधारा मंदिर में सभी दर्शन कर रहे थे। इसी बीच उनके साथी दर्शन सिंह (45) सीता रसोई की ओर बढ़े और टॉयलेट जाने की बात कही। बताया कि शायद उन्हें गर्मी के चलते चक्कर आ रहा था। उल्टी के बाद वह वहीं गिरकर बेहोश हो गये। वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने उनके मोबाइल से फोन कर बताया तो नीचे मौजूद अन्य साथी उनके पास पहुंचे। उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य श्रद्धालुओं ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव निजी वाहन से अलीगढ़ ले गए। इसके अलावा सीतापुर के परिक्रमा मार्ग पर दस साल से रहने वाले पृथ्वीपुर बिसैरा पहाड़ टीकमगढ़ निवासी महेंद्र सिंह (60) की रविवार की शाम को अचानक हालत खराब हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र यहां पर भिक्षाटन कर जीवन यापन करता था। कई दिन से उसकी तबियत खराब थी। दो दिन से उल्टी दस्त से पीडि़त था। रविवार की शाम को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची ने सोमवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। परिजन उसके शव को अपने साथ गांव ले गए। इसी क्रम में रेहुंटिया निवासी देशराज (70) की बुखार व उल्टी दस्त होने से तबियत बिगड़ी। उनके पुत्र कामता प्रसाद ने बताया कि दो दिन से प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को ज्यादा तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सोमवार को कपसेठी निवासी जयकरन, बेडीपुलिया निवासी अनूप कुमार, तानवी देवी, मानिकपुर निवासी अनामिका, शिवरामपुर निवासी आदित्य, मिंता प्रसाद, अमिलिहा पुरवा निवासी उर्मिला देवी, राजापुर निवासी अंशिका, दुर्ग छत्तीसगढ निवासी चउआ वर्मा को पेटदर्द, उल्टी व बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Share On WhatsApp