छत्तीसगढ़

26-May-2024 10:17:40 pm
Posted Date

नक्सलियों ने काटा आवापल्ली-उसूर मार्ग, पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए किया बंद का आह्वान

बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार की बातचीत की पहल को धत्ता बताते हुए नक्सली अपने विकास विरोधे एजेंडे को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए आवापल्ली से उसूर जाने वाली सडक़ को काटकर बैनर-पोस्टर के जरिए आज बंद का आह्वान किया है. 
सीपीआई (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से फेंके गए पर्चे में बीते 10 मई को पीडिय़ा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही पर्चे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है.
बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गर्वना ने कहा कि दो-तीन जगहों पर सडक़ को काटा गया था, जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, मौके से हमारी टीम ने पहुंचकर सडक़ को दुरुस्त कर दिया है. इसके साथ ही सडक़ पर आवागमन शुरू हो गया है.

 

Share On WhatsApp