छत्तीसगढ़

24-May-2024 12:18:41 pm
Posted Date

15 लीटर अवैध शराब के साथ युवक को पूंजीपथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने सभी थानाक्षेत्रों में कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज भोर में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गेरवानी का मुकेश उरांव अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लेने ग्राम उज्जलपुर की ओर निकला है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के एएसआई चंदन नेताम के साथ पेट्रोलिंग स्टाफ को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा सुबह-सुबह संदेही को फटहापुल उज्जलपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही मुकेश उरांव पैदल प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ लेकर आ रहा था जिसके बोरी को चेक करने पर अंदर 20 लीटर क्षमता वाले जरकिन में करीब 10 लीटर महुआ शराब एवं 5 लीटर क्षमता वाली जरकीन में 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती रु.1,500 का बरामद हुआ जिसकी विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है। आरोपी मुकेश उरांव पिता भागीरथी उराव उम्र 31 साल निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह और अमित नट शामिल थे।

 

Share On WhatsApp