छत्तीसगढ़

17-Feb-2019 12:07:48 pm
Posted Date

श्रमिक हाथ हुआ फे्रक्चर, ठेकेदार ने हजार रूपए थमाकर पल्ला झाड़ा

जगदलपुर, 17 फरवरी । नगरनार में काम कर रही ठेका कंपनी सापुरजी कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड में काम कर रहे बिहार निवासी श्रमिक को दो साल पूर्व काम करते हुए मशीन की चपेट में आ जाने से हाथ फेक्चर हो गया था। ठेकेदार के मुलाजिमों ने उसे एक हजार रूपए देकर काम से भगा दिया। साथ ही, उसके द्वारा 12 माह तक किए गए काम के एवज में पगार भी नहीं दिया गया। मजदूर आज तक बाकी पारिश्रमिक के लिए भटक रहा है। वर्तमान में नगरनार में ही किसी और पेटी कंपनी में काम कर रहा है। पीडि़त इंद्रदेव राम ने बताया कि दो साल पहले उसके गांव के एक अन्य व्यक्ति ने उसे नगरनार में सापुरजी कंपनी में चल रहे काम में लगाया था। वह मशीन आपरेटर के रूप में काम कर रहा था। दुर्घटना में उसका हाथ फ्रेक्च र हो गया पर ठेकदार ने उसे एक हजार रूपए थमाकर भगा दिया था। किसी तरह उसने कर्ज आदि लेकर अपना उपचार करवाया। उसके द्वारा 12 माह किए गए काम के एवज में फूटी कौड़ी भी नहीं दिया गई। ऐसी कई शिकायतें पहले भी हुई हैं। इधर नगरनार में विभिन्न श्रमिक संगठनों के द्वारा मजदूर हितों के आड़ में निजी स्वार्थ सिद्धी करने की बात भी चर्चा में है।

Share On WhatsApp