छत्तीसगढ़

22-May-2024 10:45:25 pm
Posted Date

मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, एसपी

  • स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक के रूट का किया निरीक्षण
  • सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना हेतु गढ़उमरिया स्थित केआईटी कालेज में तैयारियां का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल एवं एसपी दिव्यांग पटेल ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोयल एवं एसपी दिव्यांग पटेल ने विधान सभावार मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक आवाजाही हेतु कॉरिडोर में बेरिकेटिंग एवं आवश्यक सुरक्षा संबंधी व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर गोयल ने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष में प्रत्याशियों एवं गणना अभिकर्ता के प्रवेश हेतु रूट की जानकारी लेते हुए आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था अवलोकन किया। कलेक्टर गोयल ने क्रमश:सभी विधान सभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष में मशीनों के मूवमेंट हेतु आवश्यक बेरिकेट्स का निरीक्षण किया।
कलेक्टर गोयल एवं एसपी पटेल ने स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों से राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने निरीक्षण पंजी का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरों के लगातार किए जा रहे डिस्प्ले का अवलोकन किया। उक्त डिस्प्ले का  राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और आम जन के अवलोकन हेतु टीवी के माध्यम से लगातार डिस्प्ले किया जा रहा है, ताकि अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सीसीटीवी के लाइव फुटेज का अवलोकन कर सके।

 

Share On WhatsApp