छत्तीसगढ़

17-Feb-2019 12:05:32 pm
Posted Date

रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्राथमिक उपचार कक्ष का शुभारंभ

रायपुर, 17 फरवरी । शनिवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल प्राथमिक उपचार कक्ष का शुभारंभ रायपुर रेल मंडल द्वारा कॉरपोरेट सोशल एक्टिविटी के तहत किया गया है। कक्ष के खुलने से यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी जैसे फस्र्ट एड देना हार्ट अटैक के समय सीपीआर देना फैक्चर होने पर चिकित्सा सुविधा देना इत्यादि चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिलेगा इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर की उपस्थिति में रेलवे के सेवानिवर्त चीफ प्लेटफार्म सी एच तिरुपति राव के द्वारा किया गया इस अवसर पर नारायणा हॉस्पिटल के सीईओ डॉ सुनील कुमार खेमका रायपुर रेल मंडल अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी चक्रवर्ती, रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share On WhatsApp