छत्तीसगढ़

21-May-2024 11:09:46 pm
Posted Date

स्कूलों में की गई समर कैंप की शुरुआत

सारंगढ़-बिलाईगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ विकासखंड के सभी स्कूलों में समर कैंप की शुरूआत किया गया। बरमकेला विकासखंड में जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन.भगत एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार चौहान द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला में समर कैंप का शुभारंभ बच्चों को तिलक चंदन लगाकर स्वागत करते हुए किया गया। बच्चों में इस कैंप को लेकर भारी उत्साह देखा गया। इस कैंप में बच्चों की मानसिकता एवं उनकी कार्यशैली के आधार पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चों को सिखाया जाएगा। साथ ही साथ उनके मानसिक विकास व सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगा। यह कैम्प सुबह दो घंटे तक संचालित किया जाएगा, जो कि 21 से 31 मई 2024 तक संचालित होगा।
संकुल स्तर एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों की प्रतिभा अनुरूप उनको मार्गदर्शन दिया जाएगा। कैंप में खेलकूद, बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट ड्राइंग एवं पेंटिंग, वेस्ट मटेरियल से बेस्ट चीजों का निर्माण, गायन एवं लोक नृत्य एवं वेस्टन डांस तथा कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान, रंगोली आदि बच्चों को सिखाया जायेगा। प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर्स के रूप में शिक्षकों की सेवाएं ली जाएगी। साथ-ही समर कैंप में प्रयोग में लाई जाने वाली समस्त सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

 

Share On WhatsApp