छत्तीसगढ़

19-May-2024 10:11:48 pm
Posted Date

दो लाख की लागत से तैयार नए सब स्टेशन से शहर को मिलेगी बिजली

0 संबंधित क्षेत्रों में वायरिंग का कार्य तेज गति से 
कोरबा। पावर सिटी कोरबा में विभिन्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर आ रही समस्याओं को हल करने के लिए छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अब नए सिरे से कोशिश कर रही है। नए इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के साथ परेशानियों को कम करने के लिए काम जारी है। व्यवस्था के अंतर्गत कोरबा शहरी डिवीजन के दायरे में शामिल महाराणा प्रताप नगर आवासीय परिक्षेत्र में बिजली आपूर्ति जल्द ही मुड़ापार (गल्र्स कॉलेज के पीछे)नए सबस्टेशन से की जाएगी । इसके लिए वायरिंग का काम तेज कर दिया गया है। लगभग 200 लाख की लागत से कोरबा के नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत 33.11 केवी क्षमता का नया सब स्टेशन बनकर तैयार है। जल्द ही इसे चार्ज करने की प्रक्रिया पूरी होना है। आसपास के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति का काम इसी सब स्टेशन से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी करेगी। अब तक की व्यवस्था में इन क्षेत्रों को आपूर्ति के लिए कोरबा के ही दादरखुर्द खरमोरा स्थित सब स्टेशन से जोड़ा गया था। सबस्टेशन की क्षमता के विरुद्ध उपभोक्ताओं की संख्या का अनुपात ज्यादा होने से कई प्रकार की व्यावहारिक कठिनाइयां पिछली थी और आए दिन समस्याएं बढ़ रही थी। ऐसे में लाइन ट्रिप होने के साथ-साथ फॉल्ट की परेशानियां ने उपभोक्ताओं को हलाकान किया। लगातार ऐसे मसले को लेकर नाराजगी और प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने सुनिश्चित किया कि समाधान के लिए कुछ करना जरूरी होगा। संबंधित क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई योजना तैयार की गई और इसका प्रस्ताव सीएसईबी के हेड क्वार्टर भेजा गया जो मंजूर कर लिया गया। इसके अंतर्गत लगभग 200 लाख की लागत से नेहरू नगर वार्ड के कुआं भट्ट क्षेत्र में नया सब स्टेशन तैयार कर लिया गया है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर के साथ-साथ घंटाघर समिति आसपास के बड़े हिस्से को इस सबस्टेशन से कनेक्ट करने के लिए हमने काम किया है। बहुत जल्द इसे चार्ज किया जाएगा। फिर इसके माध्यम से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आशा करने से पुरानी समस्याएं न केवल हल होंगी बल्कि उपभोक्ताओं को राहत भी ज्यादा होगी।
नवीन सबस्टेशन से संबंधित क्षेत्रों को जोडने के लिए द्रूत गति से काम किया जा रहा है। इसके लिए नई वायरिंग की जा रही है। महाराणा प्रताप नगर आवासीय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में इन्हीं कारणों से आज 3 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रखे जाने की परमिट ली गई है। मंगलवार को बिजली कंपनी के द्वारा इस नवीन सर्विस स्टेशन को चार्ज करने की तैयारी है। महाराणा प्रताप नगर , मुड़ापार, पावरहेड्स अपार्टमेंट समेत अनेक रिहायसी क्षेत्र को बेहतर बिजली आपूर्ति दी जानी संभव होगी। पिछली समस्याओं को नियंत्रित करने में भी सफलता मिलेगी।

 

Share On WhatsApp