छत्तीसगढ़

19-May-2024 10:11:20 pm
Posted Date

दंतैल हाथी ने मोहनपुर में ढहाया मकान, हाथियों का आतंक जारी

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के एतमानगर, केंदई व पसान वन परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी जंगलों में घूम रहे हैं। इन्हीं में से एक लोनर हाथी (दंतैल) शनिवार को अलग होकर बरदापखना के रास्ते बनखेता पहुंच गया। बनखेता क्षेत्र में दंतैल हाथी के प्रवेश करने की सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और गांव में मुनादी कराने के साथ दंतैल को खदेडने की कार्यवाही की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल तवरिहा व खोडरी होते हुए सुखाड़ नदी को पार किया और जीपीएम जिले के जंगल में चला गया। दंतैल ने इससे पहले मोहनपुर गांव में उत्पात मचाते हुए एक ग्रामीण के कच्चे मकान को ढहा दिया। जानकारी के अनुसार लगभग 4 दर्जन हाथी कटघोरा वनमंडल के जंगलों में सक्रिय हैं जिनमें से 12 हाथी परला पहाड़ में, 6 एतमानगर रेंज में कोदवारी-भुरूपानी, 19 हाथी पचरा व मड़ई क्षेत्र तथा लगभग 12 हाथी लालपुर क्षेत्र के डंपिंग एरिया में घूम रहे हैं। हाथियों के दल ने फिलहाल बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। हाथियों के जंगल ही जंगल घूमने तथा शांत बने रहने से ग्रामीणों व वन अमले ने राहत महसूस की है लेकिन उनमें इस बात को लेकर दहशत व चिंता भी है कि कहीं क्षेत्र में घूम रहे बड़ी संख्या में हाथी आबादी वाले क्षेत्र में न आ जाए और लंबा नुकसान पहुंचा दे।
0

Share On WhatsApp