छत्तीसगढ़

17-May-2024 11:44:31 am
Posted Date

खरसिया के संकुलों में आयोजित हो रहा है समर कैम्प

  • चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी, नृत्य, खेलकूद सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा बच्चों को

रायगढ़।  विकास खण्ड खरसिया में ग्रीष्म अवकाश के दौरान सभी विद्यालयों में समर कैंप का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकास खण्ड-खरसिया के संकुल केंद्र रॉबर्टसन, पामगढ़ एवं छोटे पंडरमुड़ा में समर कैंप का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। सुबह 7 से 9.30 बजे तक आयोजित समर कैंप में छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी, नृत्य, खेलकूद सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं। समर कैंप में विद्यार्थी रुचि अनुरूप चित्रकारी, संगीत वादन-गायन एवं लाइफ  स्किल सीख रहे हैं।
जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला,जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार चौधरी, सहायक परियोजना समन्वयक भुवनेश्वर पटेल एवं ब्लॉक लेवल पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेश देवांगन, बीआरसी प्रदीप साहू के द्वारा समर कैंप की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
संकुल केंद्र पामगढ़ में आयोजित समर कैंप के मॉनिटरिंग के दौरान पहुंचे बीआरसी प्रदीप साहू ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस कैंप में दूसरे स्कूल के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। इस शिविर में बच्चों को कई प्रकार की गतिविधियों के तहत नई चीजे सीखने का अवसर मिलेगा। बच्चों को सीखने-सिखाने की प्रवृत्ति से जोड़े रखने, आसपास की परिवेश का ज्ञान, स्थानीय त्यौहार, खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सतत सीखने की प्रवृत्ति को बनाये रखने के लिए राज्य शासन के द्वारा प्रारम्भ की गई अभिनव पहल है। समर कैंप का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिले इसके लिए सभी शिक्षक, अधिकारी प्रयासरत हैं।

 

Share On WhatsApp