छत्तीसगढ़

17-May-2024 11:42:35 am
Posted Date

खनिज विभाग के केन्द्रीय व जिला की संयुक्त टीम ने पकड़ी चैन माउंट मशीन

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ के खनिज विभाग के केंद्रीय उड़नदस्ता और  जिला दल के संयुक्त टीम ने सारंगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर में प्रातः 5 बजे छापामार कार्यवाही की। इस आकस्मिक निरीक्षण में मौका स्थल पर अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त 1 मशीन (210 चैन माउंट मशीन) होना पाया गया। मौका स्थल में भंडारित खनिज रेत के संबंध में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया की जप्त मशीन कृष्णा राजपूत का है, जिसे जप्त कर थाना प्रभारी कोसीर थाना के सुपुर्दगी मंे दिया गया। जांच टीम में निरीक्षण के दौरान डिप्टी डायरेक्टर बी. के. चंद्राकर नेतृत्व मे खनि अधिकारी अवधेश बारीक, अनिल साहू, सहायक खनि अधिकारी रोहित साहू, राहुल गुलाटी, सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा, खनि निरीक्षक जागृत गायकवाड, भूपेंद्र भक्त, दीपक पटेल, अनुराग नंद, विवेक वाणी, प्रहलाद देवांगन, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp