छत्तीसगढ़

16-May-2024 9:33:42 pm
Posted Date

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे को लेकर आयोजित हुई बैठक

रायगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा की उपस्थिति में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य परिवार सर्वेक्षण को लेकर जिले में डाटा संबंधी एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई के जूनियर रिसर्च अधिकारी आर.के. सिंह, नवीन गरेहवाल एवं डॉ.नीता उपस्थित रही। यह कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंड डाटा से संबंधित जिले के 48 गांव में कार्य किया जा रहा है। जिसमें चिन्हांकित 22 परिवारों का परिवार संबंधित ब्लड शूगर,बी.पी, उँचाई नापना, वजन लेना, उच्च रक्तचाप, शिशुवती, गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण कार्ड, एड्स, टीबी, जनित रोगों के बारें में महिलाओ-पुरूषों से जानकारी एकत्रित की जा रही है। ताकि भारत सरकार को योजना बनाने में महत्वपूर्ण डाटा द्वारा तैयार किया जा सकें। इस कार्यक्रम में चॉइस कंसलटेंसी सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी रायपुर एजेंसी के रूप में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम को किया जा रहा है जिसमें फील्ड मेनेजर के रूप में अनिल कुमार टंडन, जिला समन्वयक के रूप में संत कुमार यादव, आईटी कोआरडीनेटर रितेश डेरे के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में कुल सुपरवायजर सर्वेयर करके 50 लोग शामिल रहे।

 

Share On WhatsApp