छत्तीसगढ़

15-May-2024 11:58:03 pm
Posted Date

गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल गठित

रायगढ़।  आगामी खरीफ एवं रबी 2024-25 को ध्यान में रखते हुए जिले के कृषकों के लिए सुगमता एवं सही दर पर गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया गया है। निगरानी दल जिले के खाद, बीज एवं कीटनाशी विक्रय संस्थान का सतत निरीक्षण करते हुए सही दर पर गुणवत्तायुक्त खाद बीज एवं कीटनाशी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
उप संचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि हिन्द कुमार भगत मोबा.नं.98264-47134 को धरमजयगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक कृषि सुभाष कुमार सोनी मोबा.नं.75870-49493 को रायगढ़ अनुभाग का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह कृषि विकास अधिकारी नृपराज डनसेना मोबा.नं.94255-21249 तथा कृषि विकास अधिकारी उसतराम पटेल मोबा.नं.70009-49184 को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय सिदार मोबा.नं.83192-04004 को शाखा प्रभारी, सहायक ग्रेड-3 विजय कुमार बनवासी मोबा.नं.79873-83400 को कम्प्यूटर कार्य तथा संदीप टंडन मोबा.नं.75662-22016 को वाहन चालक का कार्य सौंपा गया है।

 

Share On WhatsApp