व्यापार

14-May-2024 11:17:02 pm
Posted Date

ईपीएफओ यूजर्स के लिए गूड न्यूज : अब जल्द सेटल होंगे घर बनाने, शादी या फिर पढ़ाई के लिए क्लेम

नई दिल्ली  । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने यूजर्स को सौगात दिया। ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट का दायरा बढ़ा दिया। इसका मतलब है कि अब घर बनाने, शादी या फिर पढ़ाई के लिए क्लेम जल्दी सेटल हो जाएगा। ईपीएफओ ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट की लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है।
ईपीएफओ ने इसके लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन लॉन्च किया है। इसमें आईटी सिस्टम के जरिये क्लेम सेटल होगा। ईपीएफओ ने बताया पिछले कारोबारी साल में उन्होंने 4.5 करोड़ क्लेम का निपटारा किया है। इसमें से 60 फीसदी से ज्यादा के क्लेम अग्रिम दावे के लिए थे। आपको बता दें कि अप्रैल 2020 से ही बीमारी के इलाज के लिए एडवांस क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड सुविधा शुरू हो गई थी।

 

Share On WhatsApp