छत्तीसगढ़

16-Feb-2019 11:09:44 am
Posted Date

बस्तरवासियों से मेरा राजनीतिक नहीं प्रेम-विश्वास का रिश्ता : राहुल गांधी

0-टाटा के लिए अधिग्रहित जमीनें आदिवासियों को दिया गया वापस
0-केन्द्र सरकार पर साधा जोरदार निशाना 
0-कांग्रेस जो कहती है करके दिखाती है
0-केन्द्र में सरकार बनी तो गरीबों को मिलेगा न्यूनतम आय  

जगदलपुर-रायपुर, 16 फरवरी ।  मेरा बस्तर से, बस्तरवासियों से पुराना रिश्ता है, यह रिश्ता मेरे परिवार से जुड़ा है। यह कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि प्रेम और विश्वास का रिश्ता है। आप सभी के लिए मेरे घर का दरवाजा हमेशा खुला है, आप सुझाव दें, मैं उस पर अमल करुंगा। मैं आप लोगों से सच्चाई का रिश्ता रखना चाहता हूं। आप लोगों ने मेरा साथ दिया, इसके लिए दिल से धन्यवाद। 
उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज धुरागांव-बस्तर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कही। लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई आदिवासियों की जमीनें वापस करने और पट््टा वितरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जब वे बस्तर आए थे तो बस्तवासियों से उन्होंने 2-3 मुख्य वायदे किए थे। इसमें से एक अधिग्रहित की गई जमीनें वापस करने का था, जो आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि देश का नियम कहता है कि यदि किसी उद्योग के लिए जमीन ली जा रही है तो उसके लिए जमीन मालिक की अनुमति अनिवार्य है, अनुमति मिलने पर उन्हें बाजार मूल्य से 4 गुना अधिक दाम दिया जाएगा और यदि 5 साल में काम शुरू नहीं हुआ तो नियमानुसार उनकी जमीनें वापस कर दी जाएंगी। ऐसा क्या कारण था कि राज्य में भाजपा की सरकार 15 साल तक रही लेकिन उन्हें आदिवासियों की जमीनें वापस करने का ध्यान नहीं आया। कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले हमने यही काम किया। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी और धान का समर्थन मूल्य देने का वायदा भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश का कानून सबके लिए एक है। कानून सिर्फ उद्योगपतियों के लिए या अमीर लोगों के लिए नहीं बनता। कानून हिंदुस्तान के सभी नागरिकों के लिए बनता है चाहे वह आदिवासी हो, मजदूर हो या बिजनेसमेन हो। श्री गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बस्तर में यह ऐतिहासिक काम कांग्रेस ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस कर पुन: मालिकाना हक दिया है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों का है, जंगल में जो भी उपज होता है तो उसका फायदा भी वनवासियों को ही मिलना चाहिए। इसी क्रम में अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति बोरा मानक मूल्य 4000 रूपए दिया जाएगा। 
श्री गांधी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी क्या वजह थी कि जब भी राज्य की भाजपा सरकार से पूछा जाता था कि किसानों को उनकी जमीनें कब वापस मिलेगी, समर्थन मूल्य कब मिलेगा? तो उनके पास जवाब नहीं होता था। रमन सिंह की सरकार कहती थी कि राज्य सरकार के पास इतना पैसा नहीं है? यही जवाब केन्द्र में मोदी सरकार भी देती आ रही है कि किसानों के लिए इतना पैसा नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। श्री गांधी ने कहा कि 15 साल राज्य की सत्ता में रहने के बाद भी रमन सिंह की सरकार ने किसानों का ध्यान नहीं रखा, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम यही किया गया कि किसानों की उन्नति और उनकी प्रगति के लिए काम किया गया। कर्जा माफी, धान का समर्थन मूल्य, तेंदूपत्ता मानक बोरा की कीमत बढ़ाना, आदिवासियों, किसानों को उनकी जमीनें वापस करना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती भी है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार, आरएसएस के पास पैसों की कमी नहीं है, रमन सिंह की सरकार के पास भी पैसों की कोई कमी नहीं थी। आप लोगों का पैसा छीनकर या तो वे अपनी जेबों में डालते थे या फिर अपने प्रिय उद्योगपतियों की जेबें भरते थे। 
फूड प्रोसेसिंग का बिछेगा जाल :
श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने किसानों को सही दाम दिलाने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की बात कही थी। खुशी की बात है कि इस कड़ी में कदम बढ़ा दिया गया है। सबसे पहले मक्का के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा और इसके बाद अन्य उत्पादों के लिए प्लांट बनाया जाएगा। 
उद्योगपतियों की सरकार : 
राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पास हिन्दुस्तान के गरीब, किसानों के लिए पैसा नहीं है, लेकिन जनता की गाढी कमाई डकारने वाले बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोडों रूपए के कर्ज माफ करने के लिए पैसा है। उन्होंने कहा कि वो कोई झूठा वायदा नहीं करते, जो काम हो सकता है, उसके लिए वे स्वयं प्रयास करते हैं और जो काम नहीं हो सकता, उसके लिए वे इंकार कर देते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के पूर्व उन्होंने जो वायदा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है, कुछ वायदे पूरा हो गए हैं और अन्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। 
सुखद संयोग : भूपेश बघेल 
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। यह सुखद संयोग है कि वर्ष 1972 में इंदिरा जी के समय में जिन आदिवासी भाईयों को पट्आ मिला था, पिछली सरकार ने उन आदिवासियों की जमीनें टाटा स्टील प्लांट के लिए छीन ली थी। लेकिन साल-दर-साल गुजर जाने के बाद भी न तो प्लांट लगा न आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस की गई। आज यह सुखद संयोग है कि स्व. इंदिरा जी के नाती और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हीं प्रभावित आदिवासी भाईयों को पुन: उनकी जमीन वापस कर रहे हैं और उन्हें पुन: मालिकाना हक दे रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि गांधी परिवार का बस्तर से, बस्तरवासियों से जो विश्वास का नाता रहा है उसे राहुल गांधी भी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जो आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस कर रहा है। श्री बघेल ने कहा कि किसानों की कर्जा माफी के लिए पहले 6 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया, राहुल गांधी की मंशानुरूप अब ऐसे किसान जिन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्जा लिया था, उनके कर्ज भी माफ किए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए मानक बोरा का समर्थन मूल्य 4 हजार किया गया है। पहले 35 किलो चावल देने का वादा कर भाजपा सरकार ने अपना वादा तोड़ा, लेकिन कांग्रेस सरकार इसे फिर से बहाल करने वाली है और प्रति परिवार फिर से 35 किलो चावल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़वासियों को अब आधी कीमत पर बिजली मिलेगी। 
कांग्रेस के दिग्गजों ने दिखाई एकता :
इधर मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी गजब की एकता दिखाई। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, शिव डहरिया, रविन्द्र चौबे, उमेश टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, जयसिंग अग्रवाल, रूद्र गुरू, सत्यनारायण शर्मा, दीपक बैज, अरविंद नेताम, छाया वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp