आज के मुख्य समाचार

13-May-2024 9:10:53 pm
Posted Date

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान

लखनऊ ।  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान विधानसभा की एक सीट के लिए भी वोटिंग चल रही है।
सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर में 25.05 फीसद, खीरी में 29.20, धौरहरा में 29.79, सीतापुर में 29.29, हरदोई में 27.12, मिश्रिख में 27.03, उन्नाव में 27.09, फर्रुखाबाद में 27.88, इटावा में 24.68, कन्नौज में 29.90, कानपुर में 21.36, अकबरपुर में 25.60 और बहराइच में 28.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा में 25.68 फीसद मतदान हुआ है।
भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने निघासन में अपने बनवीरपुर पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में तीन पीढिय़ों ने एक साथ मतदान किया। दादी और मां के साथ दो बेटियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए 26,588 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 4,715 संवेदनशील हैं।
चौथे चरण में कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके साथ ही उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज और सपा की अन्नू टंडन के बीच चुनावी जंग है। भाजपा के चार उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार दांव आजमा रहे हैं। वहीं सीतापुर के राजेश वर्मा पांचवी बार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
0

Share On WhatsApp