छत्तीसगढ़

16-Feb-2019 11:05:26 am
Posted Date

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चलते युवाओं ने पीएम मोदी से धारा 370 खत्म करने की मांग की

रायपुर, 16 फरवरी । देश विभाजन के बाद से ही पाकिस्तान हमेशा भारत के खिलाफ युध्द लड़ता रहा है। भारत की शांतिप्रिय नीति का  नाजायज लाभ उठाकर जब-जब पाकिस्तान ने भारत को ललकारा है। हमेशा उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1947 के बाद से चाहे 1965 का  युध्द हो या फिर 1971 का युध्द हो हमेशा पाकिस्तान भारत से हारा है। बंगलादेश के अलग होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। सीमा पर सर्जिकल स्ट्राईक एवं कारगिल युध्द के बाद हाल ही में पुलवामा में हुए पाक समर्थित आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने पर शहर के युवाओं में बेहद गुस्सा है। युवाओं से चर्चा करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बार पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की है। धारा 370 खत्म करने के बाद ही जम्मू-कश्मीर  में नियंत्रण की स्थिति बनेगी। युवाओं में राहुल चौबे, महेन्द्र गिरी गोस्वामी, शिवम श्रीवास्तव, अर्पणा शर्मा, संदीप शर्मा, पंकज शर्मा, सत्येन्द्र सिंह, सेन बोथरा, हीरालाल बुरड़, विजय कुमार बोस, नारायण चितलांगिया, रोमेश श्रीवास्तव, अंबिका सोनी, अंशुल केसरवानी, धनुष तिवारी, नीतिन झा, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. अंशुमान तिवारी, डॉ. यशा तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, डॉ. प्रीति मिश्रा, प्रखर मिश्रा, वैभव ठाकुर, समीर फरीकार एवं डॉ. सुषमा तिवारी ने प्रधानमंत्री से तत्काल प्रभाव से धारा 370 समाप्त करने की मांग करते हुए इस बार पाक को नहीं छोडऩे की मांग की है। 
ज्ञातव्य है कि 40 जवानों के शहीद होने पर इस बार पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देश की सवा अरब आबादी की पीएम एवं राष्ट्रपति से एक ही मांग है की पाकिस्तान के साथ युध्द कर हमेशा के लिए दुनिया के नक्शे से उसे गायब किया जाये। 

Share On WhatsApp