छत्तीसगढ़

07-May-2024 7:52:38 pm
Posted Date

प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर हुआ 66.94 प्रतिशत मतदान

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को चुनाव संपन्न हुए। निर्धारित समय शाम 6 बजे तक 66.94 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इन सात सीटों में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर चांपा और सरगुजा में चुनाव संपन्न हुए। 
मंगलवार को हुए चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रदेश के रायगढ़ लोकसभा सीट में दर्ज किया गया है जहां 76.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम बिलासपुर में मतदान हुआ है जहां 60.05 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। इसके अलावा रायपुर में 61.25, दुर्ग में 67.33, कोरबा में 70.60, सरगुजा में 74.17,जांजगीर-चांपा में 62.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। 
बता दें कि प्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस भाजपा सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें 26 महिला उम्मीदवार है। इनमें सबसे ज्यादा 38 प्रतिशत रायपुर से तो 37 प्रत्याशी बिलासपुर से चुनाव  लड़ रहे हैं। 

 

Share On WhatsApp