छत्तीसगढ़

06-May-2024 11:44:18 am
Posted Date

वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी 7 मई को मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन 'वोटर टर्नआउट एप' के माध्यम से छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 7 मई को मतदान प्रतिशत की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना बहुत आसान हो गया है। वोटर टर्नआउट एप में मतदान के दिन संसदीय क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी प्रदर्शित की जाती है।
       वोटर टर्नआउट एप नागरिकों को संचयी (Cumulative) वोटर टर्नआउट के साथ ही प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और मतदान के दिन वोटर टर्नआउट की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर दोनों प्लेटफॉम्र्स पर उपलब्ध है। जिसका लिंक  https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.pollturnout    है। वोटर टर्नआउट एप को प्रत्येक राज्य के लिए अनुमानित वोटर टर्नआउट दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है और इसका प्रयोग जिला और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक किया जा सकता है।

 

Share On WhatsApp