छत्तीसगढ़

06-May-2024 11:41:27 am
Posted Date

फर्जी ऋण पुस्तिका दिखाकर दूसरे के जमीन का किया सौदा, 20 लाख रूपये लेकर की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। दूसरे की जमीन का फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर अपना बताकर सौदा करने तथा 19 लाख 50 हजार रूपये प्राप्त कर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दीवानभेड़ी तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव निवासी प्रार्थी हेमशंकर चंद्राकर पिता रामनारायण चंद्राकर ने  दिनांक 16.02.2024 को सिटी कोतवाली  थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 2.02.2019 से 8.05.2023 के मध्य आरोपी प्रदीप कुमार घटोडे उर्फ संजय पिता स्व. दामोदर राव घटोडे उम्र 52 वर्ष साकिन स्टेशन पारा गोरेलाल चाल राजनांदगांव हाल निवास निर्मला श्रीवास्तव का मकान नं. 05 पाण्डूरंग कॉलोनी राजनांदगांव (छ.ग.) द्वारा कौरिनभांठा पहनं 41 गांधी नगर राजनांदगांव से लगा हुआ जमीन को अपना बताकर फर्जी ऋण पुस्तिका दिखाकर उससे 20 लाख  रूपये में सौदा तय किया गया। और प्रार्थी से आरोपी ने 13 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 2.02.2019 को तथा 6 लाख 50 हजार रूपये नगद प्राप्त कर 50 हजार रूपये को पंजीयन के समय प्राप्त करने का करार किया गया। रजिस्ट्री का समय आने पर आरोपी द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने अपनी राशि को वापस मांगी तो आरोपी आपसी राजीनामा कर राशि वापसी का तीन चेक दिया गया, जिसे बैंंक मे जमा करने पर बाउंस हो गया। जिसके बाद रकम मांगने पर टाल-मटोल किया जाने लगा तथा फरार हो गया।  जिसके बाद प्रार्थी को ठगे जाने का एहसास होने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।  रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ  धारा 420 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली से आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान सोमवार को मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रदीप कुमार घटोडे उर्फ संजय पिता स्व. दामोदर राव घटोडे उम्र 52 वर्ष साकिन स्टेशन पारा पाण्डूरंग कॉलोनी राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिसपर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। 

 

 

Share On WhatsApp