छत्तीसगढ़

05-May-2024 10:52:47 pm
Posted Date

कार्रवाई : खरसिया पुलिस ने ग्राम हालाहुली में शराब रेड कार्यवाई कर अवैध शराब बेच रहे व्यक्ति को पकड़ा

  • आरोपी से 37 पाव देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम जब्त

रायगढ़ | शुष्क दिवस से पहले अवैध शराब के संग्रहण को लेकर थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में सक्रिय किये गये मुखबीरों से जानकारी लेकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 04.05.2024 को थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हालाहुली में कालेश्वर प्रसाद राठौर द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर थाना खरसिया के उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम हालाहुली में संदेही कालेश्वर प्रसाद राठौर के मकान पर गवाहों के साथ शराब रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर पुलिस को देखकर शराब खरीदने एवं पीने वाले व्यक्ति भाग गए। घर के दरवाजा के पास खड़े व्यक्ति को शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम कालेश्वर प्रसाद राठौर पिता स्व.कृपाराम राठौर उम्र 55 वर्ष निवासी हालाहुली थाना खरसिया का रहने वाला बताया जिसके निशानदेही पर कमरे के अंदर एक प्लास्टिक बोरी में रखा 37 पाव प्लेन मदिरा सीलबंद जुमला 6.66 लीटर कीमती रु.3,330 एवं शराब बिक्री रकम रु.500 जप्त किया गया है। आरोपी कालेश्वर प्रसाद राठौर पर थाना खरसिया में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, आरक्षक प्रदीप तिवारी और योगेश साहू शामिल थे।

 

Share On WhatsApp