छत्तीसगढ़

05-May-2024 10:48:50 pm
Posted Date

मतदान के पहले बरमकेला आबकारी टीम ने 25 लीटर शराब और 800 किलो लाहन जप्त किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन अवधि में मतदान दिवस के पहले
आबकारी विभाग बरमकेला वृत्त ने 5 हजार रूपए मूल्य का शराब और 40 हजार रूपए मूल्य का लाहन जब्त किया।
आबकारी बरमकेला वृत्त को सूचना मिली कि किंकारी डैम बनहर थाना डोंगरीपाली में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है  जिसे आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है। सूचना की  पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान किंकारी डैम बनहर पर पहुंचे वहा पर 25 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा बोरियो में भरा महुआ शराब बनाने के लिए महुआ लाहन जिसकी कुल मात्रा लगभग 800 किलोग्राम कच्ची महुआ शराब को आबकारी विभाग द्वारा कब्जा लिया गया और विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l इस कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. आनंद वर्मा,आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो, आबकारी आरक्षक गणेश धीरज, मोहनलाल चौहान, नगर सैनिक उमा सिदार का उल्लेखनीय योगदान रहाl

 

Share On WhatsApp